उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में विवाद के चलते मौसेरे भाइयों को उतारा गया था मौत के घाट - गाजीपुर की क्राइम न्यूज

गाजीपुर में विवाद के चलते मौसेरे भाइयों को मौत के घाट उतारा गया था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Etv bahrat
Etv bahrat

By

Published : Jul 3, 2023, 4:29 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 4:54 PM IST

गाजीपुरः जिले में बीती 28 जून की रात मौसेरे भाइयों की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने इस मामले के आरोपी रविन्द्र बिंद को आला कत्ल के साथ दबोच लिया.

पुलिस के मुताबिक मुहम्मदाबाद थाना इलाके के बढ़ईपुर गांव में बीती 28 जून की रात मौसेरे भाइयों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमे एक मृतक प्रधान रामलाल बिंद का पुत्र था और दूसरा उसका मौसेरा भाई था. परिजनों की ओर से आरोपी रविन्द्र बिंद के खिलाफ तहरीर दी गई थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी रविन्द्र की गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान बढ़ईपुर में रामलाल की ओर से दोहरे हत्याकांड की तहरीर दी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. साथ ही सर्विलांस के माध्यम से भी लगातार उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस की सर्विलांस टीम ने उसे सूरत में पैसा निकालने के बाद मोबाइल पर आए मैसेज से पुलिस ने ट्रेस कर लिया. इसके बाद गाजीपुर पुलिस सूरत पहुंच गई.

आरोपी वहां से ट्रेन पकड़कर वापस गाजीपुर आ रहा था. सोमवार को ग़ाज़ीपुर-बलिया बार्डर पर भरौली के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि हत्या के पीछे आपसी विवाद और गुंडई में मारपीट की वजह शामिल है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले, ये 40 का झोल 24 में 440 का झटका देगा

Last Updated : Jul 3, 2023, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details