गाजीपुर:जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को मामले की जानकारी दी थी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मंगलवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर हाइवे पर 28 अगस्त को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था. खून से लथपथ शव की पहचान भांवरकोल थाना क्षेत्र के तराव गांव निवासी मनीष यादव के रूप में की गई थी. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
एसपी ने बताया कि ग्रामीणों की पूछताछ में पता चला कि गांव निवासी एक युवती का मनीष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान युवती का प्रेम-प्रसंग राजेश से हो गया. इसके बाद राजेश और युवती ने मिलकर मनीष को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. वहीं, 28 अगस्त को राजेश और युवती एक साजिश के तहत मनीष को कार से ले जा रहे थे. जहां धामूपुर हाईवे पर राजेश यादव ने अचानक गाड़ी रोककर खेत में जाने की बात कही. वहीं, मनीष यादव के गाड़ी से उतरते ही राजेश ने उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद राजेश ने पीट-पीटकर मनीष यादव की हत्या कर शव को फेंककर फरार हो गया था. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए युवक और युवती को लोहे की रॉड के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.
यह भी पढे़ं- बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पीट-पीटकर भाई को मार डाला, ग्रामीणों ने लगाया जाम
यह भी पढे़ं- राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार