गाजीपुर : गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का अजीब केस हुआ है. सुसाइड करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में पुलिस, पत्रकारों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि मेरी मौत को हार्ड अटैक दिखाया जाए. बहरहाल आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है. आत्महत्या का बाबत सुसाइड नोट में बहुत ज्यादा कर्ज लेने की बात लिखी है.
खानपुर एसओ प्रवीण यादव के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र में जबलपुर गोरखा सड़क पर स्थित धमाल शिव मंदिर परिसर में रविवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो युवक को केसरिया गमछा लेटाया गया था. उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों ने सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि मंगलवार दोपहर तक युवक की पहचान वाला कोई नहीं मिला है.