उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों के घरों पर डुगडुगी पीटकर कुर्की का नोटिस चस्पा - मुख्तार अंसारी की खबर

गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के तीन सहयोगियों के घरों पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 12:19 PM IST

गाजीपुर: जिले में पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. गाजीपुर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार की शाम को उसरी चट्टी हत्याकांड मामले में आरोपी उसके तीन साथियों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा कर दिए. इससे पहले डुगडुगी बजाकर नोटिस तामील कराई गई. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने दी.

बता दें कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उसरी चट्टी पर 15 जुलाई 2001 को मऊ के तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर हुई गोलीबारी में बिहार के बक्सर जिले के सगरांव गांव के निवासी मनोज राय की मौत हो गई थी. इस मामले में इसी वर्ष कोतवाली में मनोज राय के पिता की ओर से ठेकेदारी के मामले को लेकर हत्या का मामला मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर दर्ज कराया गया था.

मामले में मुख्तार अंसारी के साथ महरुपुर गांव के अताऊर रहमान उर्फ बाबू, शाहबुद्दीन और अफरोज उर्फ चुन्नू पहलवान आरोपी बनाए गए थे. इस मामले में सीजेएम गाजीपुर की अदालत से गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद भी ये लोग न्यायालय में हाजिर नहीं हुए.

इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 30 अगस्त को सीआरपीसी के तहत 82 की कार्यवाही का आदेश जारी किया गया था. इसी नोटिस को तामिल करने के लिए स्थानीय मोहम्दाबाद पुलिस ने डुगडुगी पीटकर और लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी देते हुए घरों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की. अब अगर नियत समय पर उक्त आरोपी न्यायालय के सामने पेश नहीं होंगे तो कुर्की की अगली कार्यवाही भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर एक्ट में सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई

ये भी पढ़ेंः माफिया मुख्तार अंसारी के गैंगेस्टर मामले की सुनवाई टली, छुट्टी पर गए न्यायाधीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details