गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में 18 अक्टूबर की शाम घर में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. यहां गाजीपुर के श्मशान घाट पर बेटे का पार्थिव शरीर देखकर पिता अचेत होकर जमीन में गिर पड़ा. जहां इलाज के दौरान पिता की भी मौत हो गई. एक ही परिवार में 2-2 मौत से क्षेत्र में दुख का माहौल बन गया है.
पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले का है. यहां मोहल्ला निवासी संजय राजभर (40) 18 अक्टूबर की शाम अपने घर में थे. आरोप है कि शाम लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर मोहल्ला निवासी तेजू बिंद ने घर में घुसकर सिल-बट्टे से संजय राजभर पर कई बार वार किया. आरोपी संजय राजभर को मृतक समझकर फरार हो गया. जानकारी होने पर उसके पिता ने जयमंगल राजभर इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां 19 अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई.
इस मामले में मृतक संजय के पिता ने मोहल्ला निवासी तेजू बिंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. सूचना पर एसपी एसपी ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने परिजनों को आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस हत्याकांड में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. फुटेज में आरोपी संजय पर सिल बट्टे से हमला कर रहा है. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेट की मदद से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
गुरुवार की शाम मृतक संजय का पार्थिव शरीर घर पहुंचा. यहां से परिजन शव को लेकर गाजीपुर श्मशान घाट लेकर पहुंचे. चिता पर बेटे की शरीर देखकर पिता जयमंगल राजभर मूर्छित होकर श्मशान घाट की जमीन पर गिर गए. परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 458 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही भी शुरू कर दी है.