व्यापारी की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार गाजीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना में पुलिस ने दो युवकों की हत्या कर फरार आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और लोडेड पिस्तौल बरामद की है.
इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना इलाके में शनिवार को पुलिस द्वारा रूटीन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी समय खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक दिखा. उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी. इससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा. पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम वीरु यादव बताया है.
गौरतलब है कि वीरू यादव ने 29 सितंबर की शाम को खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना के पास व्यवसायी स्वतंत्र भारती की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, वीरू यादव के स्वतंत्र भारती की पत्नी कंचन गिरि से संबंध थे. कंचन गिरि के कहने पर ही वीरू डिलीवरी बॉय बनकर उसके घर आया था. कंचन ने अपने पति स्वतंत्र भारती को डिलीवरी बॉय से चॉकलेट लेने के लिए भेजा था. जैसे ही स्वतंत्र भारती चॉकलेट लेने के लिए गेट पर पहुंचे, तभी डिलीवरी बॉय के भेष में खड़े वीरू ने गोली मार कर स्वतंत्र भारती की हत्या कर दी. इस मामले में दो अन्य हत्यारों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वीरू यादव फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें: महिला ने की मकान मालिक से ठगी, नकली सोने की ईंट देकर हड़पे लाखों रुपये, मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: आगरा में छात्रों ने दिनदहाड़े शिक्षक को बुलाकर कोचिंग के बाहर मारी गोली