हमला करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गाजीपुर :गाजीपुर में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी और टॉप टेन अपराधी को शुक्रवार की रात को पकड़ लिया था. रात में अपराधी को छुड़ाने के लिए महिला व पुरुष समर्थकों ने करीमुद्दीनपुर थाने में हंगामा किया था. पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की थी. पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया था. इसमें कुछ ग्रामीण भी घायल हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में तीन महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है.
बता दें कि आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद के टॉप टेन अपराधी अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात को पकड़ लिया था. उसके पास से फैक्ट्री मेड अवैध रिवाल्वर 0.32 बोर, 4 कारतूस भी बरामद किए गए थे. उस पर 27 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमित राय के पिता राम प्रवेश राय अपने काफी महिलाओं व पुरुषों के साथ रात में लगभग 11.00 बजे, लाठी डंडा, ईंट पत्थर से लैस होकर थाने पर आ धमके. पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए अभियुक्त को जबरन छुड़ाने के लिए हवालात की तरफ बढ़ने लगे. पुलिस कर्मियों पर भी हमलावर हो गए थे. इसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इनके विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
मामले में प्रकाश में आए वांछित अभियुक्तों में रामप्रवेश राय पुत्र वंशनारायण राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब, रिशू तिवारी उर्फ अम्बुज पुत्र तारकेश्वर तिवारी निवासी ग्राम देवरिया को 24 जून को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा उमरावती पत्नी दरोगा, मीना देवी पत्नी मुन्ना, मुन्नी देवी पत्नी नेपाली राम निवासीगण ग्राम जोगामुसाहिब को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें :मुख्तार अंसारी का सहयोगी अमित राय गिरफ्तार, छुड़ाने के लिए थाने में समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा