उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान पुत्र सहित दो की चाकू गोदकर हत्या, डबल मर्डर से फैली सनसनी - SP Omveer Singh

गाजीपुर में प्रधानपुत्र समेत दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दोनों शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान उन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना से गांव तनाव का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 1:12 PM IST

घटना की जानकारी देते एसपी ओमवीर सिंह

गाजीपुरःजिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव में दो किशोर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इनमें से एक किशोर गांव के प्रधान का बेटा और दूसरा उसका रिश्तेदार था. घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ एसपी ने पहुंचकर मामले की जांच की. ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक युवक और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस वारदात की जांच में जुटी है.

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे मुहम्मदाबाद कोतवाली के बढ़ईपुर गांव में डबल मर्डर की सूचना मिली थी. दो किशोरों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गांव के प्रधान रामलाल बिंद का पुत्र विकास बिंद उर्फ इंद्रजीत (16) और उनका रिश्तेदार सुनील बिंद (17) बुधवार देर रात शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान उन पर चाकुओं से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई.

मर्डर की जांच के लिए मौके पर पहुंचे एसपी

ये भी पढ़ेंःसिरफिरे युवक ने चाकू से महिला पर किया हमला, बचाने आए पति और बेटे को भी किया घायल

एसपी ओमवीर सिंह के अनुसार, पुलिस इस डबल मर्डर की छानबीन कर रही है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर गांव के ही एक युवक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. अभी हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजनों से पूछताछ में कुछ जानकारियां मिली हैं. जल्द ही हत्या के कारण का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःMuzaffarnagar Crime : प्रेम विवाह से नाराज भाइयों ने बहन को मार दी गोली, 10 नामजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details