उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: फार्मा कंपनी का मैनेजर निकला कोरोना पॉजिटिव - arogya setu app

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मेडिकल फार्मा कंपनी में कार्यरत एरिया मैनेजर में कोरोना की पुष्टि हुई है. दरअसल संक्रमित युवक को आरोग्य ऐप के जरिए पता चला था कि वह दो दिन पहले कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया था.

कोरोना वायरस अपडेट
कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Jul 3, 2020, 10:27 PM IST

गाजीपुर: आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमितों को ट्रैक करने के लिए शुरू किया गया था, जिसे किसी भी एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल किया जा सकता है. वहीं जिले में एक शख्स के मोबाइल पर दो दिन पहले आरोग्य सेतु पर मैसेज आया कि आप कोरोना संक्रमित के संपर्क में हैं, जिसके बाद उसने अपनी जांच जिला अस्पताल में लगाए गए मशीन से कराई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि नंदगंज थाना क्षेत्र के वनगांवा गांव का रहने वाला युवक, जो मेडिकल फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उस युवक के मोबाइल पर पहले से ही आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड था, जब वह दो दिन पूर्व वाराणसी दवा मंडी गया तो इनके आरोग्य सेतु एप पर एक मैसेज आया कि आप किसी कोरोना मरीज के संपर्क में है.

वहीं मैसेज को पढ़ने के बाद युवक ने दो जुलाई को जिला अस्पताल पहुंचकर पूरी बात कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को बताई. इसके बाद जिला अस्पताल में तत्काल युवक की जांच कराई गई, जहां कुछ घंटों बाद रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. युवक को तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा L-1 हॉस्पिटल सहेडी में शिफ्ट करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details