गाजीपुर: जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सिपाही ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि 3 बच्चे घायल हो गए. बच्चों को गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. बाद में सिपाही ने खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
सिपाही मुंशी यादव पहले प्रयागराज में तैनात था, फिर उसका ट्रांसफर फतेहपुर हो गया था. मुंशी यादव पिछले कई माह से अनुपस्थित चल रहा था और गांव पर ही रह रहा था. उसको चर्म रोग की बीमारी थी, जिसकी वजह से वह अवसाद में रहता था और संभवतया उसने इसी अवसाद में अपनी पत्नी और बच्चों पर हमला किया.
सुबह वारदात को दिया अंजाम
उसिया गांव निवासी 45 वर्षीय मुंशी सिंह यादव पुत्र स्व० रामवृक्ष सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जनपद फतेहपुर में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था और चर्म रोग से पीड़ित होने के कारण अवसाद में था. शनिवार तड़के लगभग 3:30 बजे मुंशी यादव ने अपनी पत्नी रीना देवी (40) और पुत्रियां नेहा यादव (17), वर्षा यादव (10) और सुधा यादव (5) और पुत्र गण श्यामसुंदर उर्फ सागर (8), कृष्णा यादव उम्र ढाई वर्ष को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद खुद गांव के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें:फूड प्वाइजनिंग से 217 भेड़ों की मौत, मचा हड़कंप
जिला अस्पताल में पत्नी की मौत
जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज के दौरान पत्नी रीना देवी की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन में लगी हुई है.