गाजीपुर:जनपद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के रेलवे किराये एवं गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला फूंका. इस दौरान विरोध करते कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील राम भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता के ऊपर सरकार लगातार आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है.
- नववर्ष शुरू के साथ ही रेलवे और तेल के दामों में बढ़ोतरी की गई है.
- इसको लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है.
- इसी क्रम में गुरुवार को गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल मंत्री के पुतले का दहन किया गया.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
- इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने सरकार से यह बढ़ेतरी वापस लेने की मांग की.
- उन्होंने कहा कि अगर यह बढ़ोतरी वापस नहीं ली जाएगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.