उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में अजय कुमार लल्लू बोले, अपराधियों को संरक्षण दे रही योगी सरकार - अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है और योगी सरकार कुछ खास अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले में भी प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

etv bharat
जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Jul 25, 2020, 2:18 PM IST

गाजीपुर: बलिया के मनियर नगर पंचायत में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद इस मामले में राजनीति गर्म होती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर कनुवान गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है और प्रदेश सरकार कुछ खास अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है.

जानकारी देते यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.


ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार नंबरों की हेरा फेरी और कागजी आंकड़ों में मशगूल है और हेल्थ बुलेटिन झूठ का पुलिंदा मात्र है. प्रदेश सरकार समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जिस तरीके का इंतजाम करना चाहिए उसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. जांच के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जांच के लिए लोग लाइन में लगे हैं. वाराणसी, कुशीनगर, गाजीपुर और गोरखपुर में कुछ सीमित लोगों का ही सैंपल लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और उन्हें कोई इलाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. साथ ही यह कह कर उन्हें घर भेज दिया जा रहा है कि आप ठीक हैं. लोगों के जीवन के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है.

राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान पर उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम 135 साल पुरानी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. कांग्रेस का जेल और रेल से पुराना नाता है. आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक कांग्रेस ने त्याग, संघर्ष और बलिदान की राजनीति की है. कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. जुल्म और जाति के खिलाफ चट्टानों की तरह खड़े रहेंगे. लाठी पड़े या फिर जेल जाना पड़े 2022 में प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज प्रदेश की पहचान बन चुका है. पुलिस के द्वारा पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है. सरकार डरी हुई है और विपक्ष से घबरा रही है. झूठे मुकदमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेल भेजा रहा है.

वहीं उन्होंने जनसत्ता पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर कार्रवाई को लेकर कहा कि सरकार कुछ खास अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details