गाजीपुर: बलिया के मनियर नगर पंचायत में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के बाद इस मामले में राजनीति गर्म होती जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर कनुवान गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है और प्रदेश सरकार कुछ खास अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार नंबरों की हेरा फेरी और कागजी आंकड़ों में मशगूल है और हेल्थ बुलेटिन झूठ का पुलिंदा मात्र है. प्रदेश सरकार समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जिस तरीके का इंतजाम करना चाहिए उसमें प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. जांच के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जांच के लिए लोग लाइन में लगे हैं. वाराणसी, कुशीनगर, गाजीपुर और गोरखपुर में कुछ सीमित लोगों का ही सैंपल लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है और उन्हें कोई इलाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. साथ ही यह कह कर उन्हें घर भेज दिया जा रहा है कि आप ठीक हैं. लोगों के जीवन के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है.