उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी को लुटेरे की पत्नी बताने पर भड़के कांग्रेसी, मंत्री के पोस्टर पर पोती कालिख - Ghazipur minister in-charge Anand Swaroop Shukla

गाजीपुर के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के प्रियंका गांधी को लुटेरे की पत्नी बताने के बयान पर कांग्रेसी भड़क उठे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री के बैनर और पोस्टरों पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया.

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बयान पर भड़के कांग्रेसी.

By

Published : Sep 21, 2019, 10:26 AM IST

गाजीपुर: जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के प्रियंका गांधी को लुटेरे की पत्नी और इमरान खान से ज्यादा जहरीली भाषा बोलने वाली के बयान पर कांग्रेसी भड़क उठे. सभी ने प्रभारी मंत्री के बैनर और पोस्टरों पर कालिख पोतकर अपना विरोध जताया. इसके अलावा मंत्री के खिलाफ वाद दायर कराने की बात कही है.

प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के बयान पर भड़के कांग्रेसी.
प्रियंका गांधी के ट्वीट पर भड़के थे मंत्री-
  • बलिया सदर सीट से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला को गाजीपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
  • प्रभारी मंत्री गाजीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के अच्छे कामों को गिना रहे थे.
  • इस दौरान मोदी पर प्रियंका गांधी के ट्वीट के सवाल पर प्रभारी मंत्री भड़क गए.
  • प्रियंका गांधी को लुटेरे की पत्नी और इमरान खान से ज्यादा जहरीली भाषा बोलने वाला बताया था.
  • इस बयान को लेकर कांग्रेसी भड़क गए.

यह भी पढ़ें: मोदी और योगी के शासन में है कानून का राज: महेन्द्र नाथ पांडेय


प्रभारी मंत्री एक जिम्मेदार पद पर हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी के नेता के बारे में उनका ऐसा बोलना शोभा नहीं देता है. उनका ऐसा बोलना उनके ज्ञान पर सवाल खड़े करता है.
पंकज दुबे, उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details