गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के खिलाफ लगे गैंगस्टर एक्ट के मामले में गवाही देने सोमवार को पूर्व विधायक अजय राय गाजीपुर कोर्ट पहुंचेंगे. गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में यह मुकदमा दर्ज हुआ था जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर में सुनवाई होने वाली हैं.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ 16 मई को गाजीपुर कोर्ट में गवाही देंगे कांग्रेसी नेता अजय राय - एमपी एमएलए कोर्ट
12:27 May 15
कांग्रेसी नेता अजय राय सोमवार को गाजीपुर कोर्ट में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने पहुंचेंगे.
एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनवाई की जाएगी जो 1996 में जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था. इसमें अजय राय मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देंगे. इस बाबत अजय राय ने बताया कि कल 8:00 बजे कोर्ट में पहुंचना है. वह सुबह वाराणसी से रवाना होंगे. अभी तक उन्हें प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि संभवतः कल कोई सुरक्षा प्रदान की जाए. यदि नहीं भी प्रदान की जाएगी तो भी वह कोर्ट में गवाही देने जरूर जाएंगे.
अजय राय, मुख्तार अंसारी के खिलाफ कई अन्य मामलों में गवाह के तौर पर हैं. इनमें से एक बहुचर्चित हत्याकांड अवधेश राय हत्याकांड भी है जिसमें अजय राय मुख्य गवाह के रूप में शामिल हैं. अवधेश राय हत्याकांड लगभग 31 साल पुराना बहुचर्चित हत्याकांड है. चेतगंज स्थित आवास पर अवधेश राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसकी सुनवाई वाराणसी कोर्ट में हो रही है. अगले 18 मई को इस मामले पर सुनवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप