गाजीपुर: कांग्रेस पार्टी इन दिनों देश भर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस नेता अजय राय के नेतृत्व में जिले के जमानियां तहसील के जमानिया स्टेशन पहुंची. जमानियां उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष व विधायक अजय राय के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का काफिला प्रयागराज व वाराणसी मंडल के विभिन्न तहसीलों से होते हुए शाम को स्थानीय तहसील के स्टेशन बाजार स्थित गायत्री गुप्ता के आवास पर पहुंची. यहां कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील राम व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया.
कांग्रेस नेता अजय राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में गरीब आदमी बेरोजगारी और महंगाई से काफी परेशान है. ऐसे में 5 किलो गेहूं और चावल से किसी का काम चलने वाला नहीं है. सुना है अब तो वो भी बंद हो रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गरीबों, बेरोजगारों को गुमराह करने वाला चुनावी जुमला है. आज के समय में केवल दो गुजरातियों को फायदा हो रहा है. एक अडानी और एक अम्बानी को. इनके अलावा किसी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. इस लिए कांग्रेस के महा अभियान भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को मजबूत कीजिए. कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और काफिले के साथ जिला मुख्यालय की तरफ रवाना हुए.