उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में दो हॉटस्पॉट चिन्हित, कमिश्नर ने क्वॉरेंटाइन सेन्टर का किया निरीक्षण - गाजीपुर समाचार

यूपी के गाजीपुर में दिलदारनगर और गाजीपुर शहर में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. कमिश्नर वाराणसी और आईजी रेंज ने हॉटस्पॉट और क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया.

commissioner inspection of quarantine centers
कमिश्नर ने रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से मुलाकात की

By

Published : Apr 16, 2020, 4:00 PM IST

गाजीपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. दिलदारनगर और गाजीपुर शहर में हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं. वहीं ब्लाक वार विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने हॉटस्पॉट और क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

उन्होंने रेलवे प्रशिक्षण केन्द्र में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों से मुलाकात की और फल वितरित किए. कमिश्नर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखने की बात कही. संबंधित अधिकारियों से उन्होंने उनके खान-पान और उनको सेंटर पर मिल रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली.

कमिश्नर और आईजी रेंज ने दिलदारनगर और महुआबाग में चिन्हित हॉटस्पॉट और सील किए गए क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी कोरोना के खतरे को देखते हुए खुद की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details