लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत पर गहरा दु:ख जताया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं खेत के गड्ढे में भरे पानी की वजह से मैनपुरी जिले में चार बच्चों की डूबने से हुई मौत पर भी सीएम ने दु:ख जताया है.
मैनपुरी और गाजीपुर की घटना पर सीएम योगी ने जताया दु:ख - death due to drowning in river
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत पर सीएम योगी ने दु:ख जताया है. वहीं सीएम योगी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत के बाद परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं.
नदी में डूबने से हुई मौतों पर सीएम योगी ने दुख जताया.
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों पर जताया दु:ख
सीएम योगी ने सोनभद्र और कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने पर भी दु:ख जताया है. इसके साथ ही दिवंगतों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिये हैं.
Last Updated : Jun 1, 2020, 10:37 PM IST