उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर व्यक्ति मनोज सिन्हा बनकर करे बीजेपी के लिए वोट की अपील: सीएम योगी - भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा

लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है. सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी बृहस्पतिवार को गाजीपुर पहुंचे और उन्होंने जनता से बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा के लिए वोट करने की अपील की.

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : May 17, 2019, 5:32 AM IST

Updated : May 17, 2019, 7:16 AM IST

गाजीपुर :जनपद के गहमर में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बीजेपी को जिताने की अपील की. इस सीट से गठबंधन ने मुस्लिम प्रत्याशी अफजाल अंसारी को उतारा है.

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में जनता से की वोट की अपील

  • भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को किया संबोधित.
  • गहमर एशिया का सबसे बड़ा गांव है.
  • कुछ दिन पहले मनोज सिन्हा ने बारा हाल्ट को 40 करोड़ की लागत से स्टेशन बनाने का शिलान्यास भी किया.
  • गहमर और कमसार अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है.
  • 23 मई को पता चलेगा, जातिवाद पर विकास कितना हावी होता है.

मुझे सेवा का अवसर दीजिए और मैं शिकायत का मौका नहीं दूंगा.
मनोज सिन्हा, भाजपा प्रत्याशी

एक लाख 30 हजार की आबादी वाले गहमर गांव का हर व्यक्ति अगले 48 घंटे तक मनोज सिन्हा बनकर हर गांव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Last Updated : May 17, 2019, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details