गाजीपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के विकास के लिए ताड़ीघाट मऊ रेल खंड का शिलान्यास 14 नवंबर 2016 को किया था. पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले 51 किमी लम्बे ताड़ीघाट मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. परियोजना के तहत प्रथम चरण में हुए अब तक के कार्यों का निरीक्षण करने रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा पहुंचे.
मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा का एक माह में यह दूसरा दौरा है. इस दौरान परियोजना निदेशक सत्यम कुमार भी मौजूद रहे. दोनों अधिकारी सोनवल स्थित निर्माणाधीन नये रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्थान कर्मी और परियोजना से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.