उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर के सीएमओ को हुआ कोरोना - coronavirus update

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच गाजीपुर के सीएमओ डॉ. जीसी मौर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ को हुआ कोरोना
सीएमओ को हुआ कोरोना

By

Published : Aug 22, 2020, 6:40 PM IST

गाजीपुर:जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. दो दिन पहले गाजीपुर के दो एसीएमओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद सीएमओ कार्यालय को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. वहीं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान सीएमओ का स्वैब लिया गया. शनिवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीसी मौर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

एसीएमओ डॉ. केके वर्मा ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार गाजीपुर के सीएमओ और बाराचवर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की भी कोविड जांच कराई जा रही है, ताकि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के बाद कोरोना संक्रमण न फैल सके.

बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 25 अगस्त को संविदाकर्मी, एनेस्थेटिक डॉक्टर, सफाईकर्मी और मेडिकल स्टॉफ के साक्षात्कार को भी टाल दिया गया है. सीएमओ कार्यालय को हॉटस्पॉट घोषित कर सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति पैदा न हो.

आपको बता दें कि गाजीपुर में अब तक कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1070 हो चुकी है. वहीं गाजीपुर में रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. गाजीपुर में अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना एडवाइजरी का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details