उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओपी राजभर पर मुकदमा दर्ज होते ही समर्थकों का फूटा गुस्सा, धरना - subhaspa news

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से नाराज समर्थकों ने धरना देकर विरोध जताया और आंदोलन की चेतावनी दी.

ओपी राजभर से समर्थकों ने धरना देकर जताया विरोध.
ओपी राजभर से समर्थकों ने धरना देकर जताया विरोध.

By

Published : May 11, 2022, 8:45 PM IST

गाजीपुरः सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर समेत 16 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से सुभासपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर धरना देकर नारेबाजी की. डीएम को इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है.

मांग की गई कि ओमप्रकाश राजभर पर हुए हमले के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए. जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर ने ओमप्रकाश राजभर सहित 16 कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा तत्काल वापस लेने की मांग की.

ओपी राजभर से समर्थकों ने धरना देकर जताया विरोध.
राष्ट्रीय महासचिव शक्ति सिंह ने इसे सुनियोजित साजिश बताया. कहा कि जान से मारने की नीयत से राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समेत कार्यकर्ताओं को घेरा गया. लाठी-डंडों से लैस ये लोग अमर्यादित तौर से धक्का-मुक्की कर रहे थे. कहा गया कि यदि ओपी राजभर समेत 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा वापस न लिया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

मालूम हो कि कल ओमप्रकाश राजभर द्वारा एक वीडियो वायरल कर गांव में भ्रमण के दौरान कुछ लोगों द्वारा हमला करने की बात कही गई थी. जांच के उपरांत गाजीपुर पुलिस ने इसे नकारते हुए दो पक्षों के बीच विवाद का मामला बताया था. इसमें विधायक समेत दोनों पक्षों के करीब 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details