गाजीपुरः मंगलवार को विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी को पत्रक देने के दौरान पुलिस और सपाइयों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. यूरिया खाद और बेरोजगारी आदि मांगों को लेकर डीएम को पत्रक देने जा रहे सपाइयों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में सपा के आठ कार्यकर्ताओं को नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन और महामारी एक्ट के उल्लंघन सहित आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर समाजवादी नेताओं द्वारा किये गये उपद्रव को लेकर पुलिस ने सपा नेता सत्या यादव, आमिर अली, अमित सिंह लालू, संदीप यादव, नीरज यादव, तहसीन अहमद, निखिल यादव, अभिषेक यादव सहित लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है.