गाजीपुर: यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके दोनों साले अनावर शहजाद व आतिफ रजा समेत चार के खिलाफ गाजीपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. कंपनी को डरा धमका कर अपने नाम कराने और कंपनी के करोड़ो रुपये हड़पने का आरोप इन पर लगा है. मसूद आलम निवासी सैय्यदबाड़ा थाना कोतवाली गाजीपुर की तहरीर पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इसमें मसूद ने मुख्तार अंसरी की पत्नी आफसा अंसारी व दोनों साले आतिफ रजा, अनावर शहजाद, व जाकिर हुसैन के खिलाफ विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी और ढाई से 3 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर कोतवाली में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मसूद आलम के अनुसार तीन अन्य सहयोगियों के द्वारा विकास कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी बनाई गई थी. 2010 और 2012 में अफसा अंसारी अनवर शहजाद समेत अन्य इनके भाई ने उनको डरा धमका कर उनकी कंपनी में अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया था. मसूद आलम के द्वारा बताया गया है कि उनके 76 लाख और अन्य के मिला कर कुल करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे. इसी को लेकर मसूद आलम के द्वारा कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जो प्रथम दृष्टया गंभीर आरोप को देखते हुए कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी विवेचना चल रही है. विवेचना के क्रम में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.