गाजीपुर: जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में उतराव गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से दो कार, एक थ्रेशर और धान के फसल की बोझ जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गाजीपुर: अज्ञात कारणों से लगी आग, लाखों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई है. आग लगने से दो कारें जल गईं. इसके साथ ही एक थ्रेसर, घर में रखी नकदी समेत धान भी जलकर राख हो गया.
दरअसल, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतराव गांव के रहने वाले प्रभु हंस कुमार के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से घर के सामने खड़ी 2 कार जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही बगल में रखा धान भी जल गया. आग की चपेट में आने से घर के बगल में खड़ा एक थ्रेशर भी जलकर गया. इसके साथ ही घर के सामान समेत 25 हजार नकदी भी जल गई.
बता दें कि घर के एक सदस्य की तबियत खराब होने के कारण सभी लोग उसे लेकर इलाज के लिए मऊ गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पीड़ित प्रभुहंस कुमार ने बताया कि एक कार उनकी पत्नी लालसा के नाम से थी, जो जिला सहकारी बैंक नदेसर वाराणसी में कार्यरत हैं. गाड़ी का कागज, बीमा और डीएल गाड़ी में ही था, जो जल गया. परिजनों के अनुसार आग की इस घटना में छह लाख की क्षति हुई है.