उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले-ओमप्रकाश राजभर को हमने बनाया था हीरो, देखो अब क्या दशा हो गई है - Sanjay Nishad at worker conference in Ghazipur

गाजीपुर पहुंचे मंत्री संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर हमला बोलते हुए कहा कि राजभर भैया की दशा क्या ही हो गई है. जब हमारे साथ थे तो हीरो हुए थे. उन्होंने कहा कि इस समय मुसलमानों की दशा एससी, एसटी से भी खराब हो गई है.

गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद
गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद

By

Published : Mar 23, 2023, 8:36 PM IST

गाजीपुर में मंत्री संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर पर कसा तंज.

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद गुरुवार को गाजीपुर के लंका मैदान के सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओ ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब राजभर भैया हमारे यहां आए थे तब हीरो हुए थे. जब से गए तब से उनकी क्या ही दशा है, सुबह कहीं जाते हैं और दोपहर को कहीं जाते हैं. राजनीति तटस्थता, धैर्य और मर्यादा खोजती है.

उन्होंने आगे कहा कि राजभर भाई चिंता न करें, राजभर समाज और उनकी आर्थिक स्थिति की गणना हम करा रहे हैं. उनको समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए नीति बना रहे हैं. नेता से नहीं बल्कि नीति से किसी समाज का विकास होता है. ओमप्रकाश राजनीति के लिए बात करते हैं और हम सेवा के लिए काम करते हैं. हमने उनको इस लायक बनाया था कि वो अपने समाज के लोगों को लेकर सरकार में आए थे. लेकिन ओमप्रकाश राजभर खुद तो गए ही अपने साथ के लोगों को भी कहां से कहां पहुंचा दिया.

यूपी में किसी की दाल नहीं गलेगी:मंत्री संजय निषाद ने नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने पर कहा कि हम लोग सेवाभाव से काम करते हैं. हमने कोरोना काल में जो किया वो पूरी दुनिया ने देखा है. उत्तर प्रदेश में किसी की दाल नहीं गलने वाली है. लोकतंत्र में वोटर ही जज होता है और वोटर ने तय कर लिया है कि 2024 में मोदी को ही लाना है.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर कि अखिलेश यादव मेरी हत्या करवा सकते हैं पर संजय निषाद ने कहा कि " मैं क्या बताऊं, मछुवारा समुदाय के लोगों की हत्या तो उनकी सरकारों में ही हुई है. फूलन देवी, जमुना निषाद जैसे बहुत से नेता उनकी सरकार में मारे गए. एक मैं डॉ. संजय निषाद जिंदा हूं. उस समय जो भी पिछड़ों की आवाज उठाता था, उसे ठीक कर देते थे. पिछली सरकारों ने लोगों को मरवाया है, इसलिये हमें भी मरवा सकते हैं.'

निकाय चुनावों में बीजेपी से गठबंधन पर संजय निषाद ने कहा कि त्रेतायुग से भगवान राम और निषादराज का गठबंधन है. हमलोग सीट के लिए नहीं जीत के लिए आए हैं. वहीं, मुसलमानों पर संजय निषाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों की दशा एससी एसटी से भी खराब है. मुसलमानों को बिना किसी भेदभाव के हम सभी योजनाओं का लाभ दे रहे है. हमारे लोग ही अंसारी हो गए, धर्म बदल लिया जुलाहे लोग अंसारी हो गए और पंसारी भी अंसारी हो गए. अंसारी लोग निश्चित रूप से धर्म बदलकर निषादराज धर्म मे आ जाएंगे. बहुत से मुस्लिम राष्ट्रवादी हैं और वो हमें वोट देंगे.

यह भी पढ़ें:मंत्री संजय निषाद बोले, यूपी में रामचरित मानस का पाठ नहीं तो क्या कुरान-बाइबिल पढवाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details