गाजीपुर: सैदपुर कस्बा स्थित यूनियन बैंक के ऊपर रहने वाले व्यवसायी सुशील गुप्ता (45) रात को अपने घर पर सो रहे थे, तभी रात में करीब तीन बजे हेलमेट पहने दो बाइक सवार बदमाश उनके कमरे में दाखिल हुए और उन्हें गोली मार दी. आवाज सुनकर पत्नी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने बंदूक के बट से उन पर भी हमला कर दिया. गोली लगने से कपड़ा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई.
गाजीपुर: आधी रात को घर में घुसकर कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - गाजीपुर पुलिस
यूपी के गाजीपुर में बेखौफ बदमाशों ने सैदपुर के यूनियन बैंक की शाखा के ऊपर किराए के मकान में रह रहे कपड़ा व्यवसाई की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात में व्यवसाई की पत्नी भी घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या.
घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम-
- व्यवसायी सुशील गुप्ता के हत्या के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है.
- घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का निरीक्षण किया.
- पुलिस व्यवसायी के व्यापारिक संबंधों की जांच करने में जुटी है.
दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर में घुसकर व्यवसायी सुशील गुप्ता को गोली मार दी. आवाज सुनकर पत्नी ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने बंदूक के बट से उन पर भी हमला कर दिया. गोली लगने से व्यवसायी की मौत हो गई है. अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस उद्देश्य की गई.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर