गाजीपुर: जनपद के स्टीमर घाट से वीर अब्दुल हमीद सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर किताबों की बदहाली का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां किताबें सड़कों पर फेंक दी गई हैं. इन किताबों पर धड़ल्ले से वाहन गुजर रहे हैं. साथ ही पैदल यात्री भी अपने पैरों तले इन किताबों को रौंदकर निकल रहे हैं.
साक्षरता के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बदतर बनी हुई है. केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है. वहीं, यूपी की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है. भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी का नंबर उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी आगे है. कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार हैं.