उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर - गाजीपुर में अवैध अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए पांच मकानों को ध्वस्त कर दिया.

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर.
अतिक्रमण पर चला प्रशासन अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर.का बुलडोजर.

By

Published : Nov 9, 2020, 4:46 AM IST

गाजीपुर: जिले के सेवराई तहसील क्षेत्र के महना गांव में खलिहान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण कर बनाए गए 5 मकान मकानों पर ध्वस्तीकरण की करवाई की गई. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

जानकारी के मुताबिक सेवराई तहसील क्षेत्र के महना गांव के पश्चिमी तरफ खलिहान की जमीन पर वर्ष 2012 से ही कुछ दबंगो ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा था. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य से शिकायत की थी. तहसील प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की जांच लेखपाल और राजस्व कर्मचारियों से करवाई गई थी. शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद भी संबंधित लोगों से अवैध कब्जा नहीं हटाया.

इस दौरान तहसीलदार सेवराई , राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही. एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य ने बताया कि खलिहान की भूमि पर पांच लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, जिन्हें नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद भी कब्जा नहीं हटा. कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को दो जेसीबी मशीन के द्वारा गिरा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details