गाजीपुरः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों पर लगातार पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में रविवार सुबह नगर पंचायत बहादुरगंज के फरार अध्यक्ष रियाज अंसारी के अवैध निर्मित कार्यालय को बुलडोजर ने ढहा दिया. यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. एसपी गाज़ीपुर ने बताया है कि रियाज अंसारी अपनी पत्नी और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निकहत परवीन के मदरसे में फर्जी नियुक्ति प्रकरण के बाद फरार चल रहा है.
उसके खिलाफ थाने में आपराधिक मुकदमा दर्ज है. फरार चेयरमैन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. इसके अलावा रियाज अंसारी पर अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने का भी आरोप है. इस मामले में जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर कार्रवाई की गई है. अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी और पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे. बताया गया कि फरार चेयरमैन की तलाश पुलिस काफी सरगर्मी से कर रही है. फिलहाल पुलिस ने उसकी अवैध संपत्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है.