गाजीपुरः शुक्रवार को जिले के सैदपुर कस्बा बाजार में शार्ट सर्किट से गारमेंट की दुकान और गोदाम में आग लग गई. वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद बहुमंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया.
गाजीपुरः बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दुकानदार की मौत - भीषण आग
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शार्ट सर्किट के कारण कपड़े की दुकान समेत बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. इस हादसे में दुकान मालिक की मौत हो गई.
गारमेंट की दुकान में लगी आग.
जिले के सैदपुर बाजार के कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दुकान की ऊपरी मंजिलों को भी अपनी जद में ले लिया, जिसके कारण दुकान मालिक रजनीश ऊपर की मंजिल में फस गया. काफी मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी रजनीश तक नहीं पहुंचे सके, जिससे उसकी मौत हो गई.
फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस हादसे में दुकान में रखा लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.