गाजीपुर :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हाल ही में समाप्त कर दी गई. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. वहीं गाजीपुर के बसपा सांसद ने राहुल गांधी का बचाव किया है. उन्होंने इस तरीके पर सवाल खड़े किए. कहा कि देश काे गुमराह नहीं किया जाना चाहिए.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने 'मोदी सरनेम' पर टिप्पणी कर दी थी. इसे लेकर विवाद शुरू हाे गया था. राहुल गांधी पर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा करा दिया था. मामले में सूरत की अदालत ने राहुल काे दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुना दी. नियम के अनुसार, इस सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई. इस कार्रवाई के विरोध में कई जगहों पर कांग्रेसी प्रदर्शन भी कर रहे हैं. कई लोग राहुल गांधी का समर्थन भी कर रहे हैं.