गाजीपुरः जिले में वर्ष 2001 में मुहम्मदाबाद तहसील में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले की सुनवाई के दौरान गाजीपुर की सीजेएम कोर्ट में बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी (bsp mp afzal ansari) पेश हुए.
इस मामले में दो गवाहों ने गवाही दी. सांसद अंसारी के पक्ष के वकीलों ने जिरह की. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 31 अक्टूबर तय कर दी है.
यह बोले बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी. मामला वर्ष 2001 में मुहम्मदाबाद तहसील में प्रदर्शन का है. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसील में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में कोर्ट में दो गवाहों की गवाही और जिरह हुई. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. वह अपना पक्ष रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में 17 गवाह है. अब तक कुल तीन लोगों की गवाही हो चुके हैं. दो गवाह मर चुके हैं. शेष बचे लोगों की खोजबीन हो रही है. आज भी दो गवाहों की गवाही हुई है. एक सरकारी अधिकारी और एक अधिवक्ता की गवाही हुई है. हमारे पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिरह की है.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलाः पक्षकार बनाने की 17 याचिकाओं को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज