गाजीपुर :बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को सीजेएम कोर्ट में पेश (BSP MP Afzal Ansari appeared in CJM court) हुए. अफजल अंसारी पर मोहम्दाबाद तहसील में साल 2001 में धरना प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ का आरोप लगा था. इस मामले में अफजाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी. सुनवाई न हो पाने की वजह से तारीख आगे बढ़ा दी गई है. इस दौरान बीएसपी सांसद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान उपचुनाव पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मैनपुरी में बसपा चुनाव नहीं लड़ रही है, बाकी जो संघर्ष हो रहा है, उसमें डिंपल यादव का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर एक जमीनी नेता हैं. और समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग का नेतृत्व करते हैं और ना सिर्फ राजभर जाति के बल्कि समाज में सभी दबे कुचले लोग उनके विचार से प्रभावित हैं. बाकी वह अपना एक राजनीतिक दल बनाए हुए हैं.
बातचीत करते संवाददाता शशिकांत तिवारी कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र के संजय रावत को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कोर्ट ने फटकार लगाते हुए जवाब मांगा था और ईडी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठीक उसी तरह से मेरे ऊपर भी ईडी केवल सत्ता के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. जिसकी वजह से अन्य काम भी बाधित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा लगता है कि हमारे थाने में बैठे हुए पुलिस के सब इंस्पेक्टर चौकी में बैठे हुए दीवान इनके अधिकारियों से भी अच्छी विवेचना कर सकते हैं. भौकाल इनका है. जमीनी हकीकत कुछ नहीं और लक्ष्य पहले से तय है. हमें यह करना है. खूब शानदार खूब शानदार कहानी बनाएंगे. मीडिया के माध्यम से प्रचारित कराएंगे. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में ईडी ने अब तक जो भी मामले दर्ज किए और कोर्ट तक पहुंचाए, उस मामले में इनका रिजल्ट 95% है, पास होने का नहीं फेल होने का पास होने का 95% रिजल्ट है.
उन्होंने कहा कि जो मात्र 5 परसेंट केसों में जिसको तोप बना करके प्रस्तुत किया और उसमें आप सफल हो सके किसी को कंविक्ट कराने के लिए और 95% में आप के मामले फुस हो गए. देश की इतनी बड़ी संस्था जिसके जिम्मे सारा काम है वो इस तरह से बायेस्ट हो करके सत्ताधारी दल के नेताओं के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. और यह चाहती है कि हम अपनी कार्रवाई से किसी को डरा देंगे दबा देंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पास हारने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन गाजीपुर की महान जनता यह हमारी कुर्की करें और कराएं. गाजीपुर की जनता, पूर्वांचल की जनता, भारतीय जनता पार्टी की 2024 में कुर्की करेगी आप देखते रहिएगा.
यह भी पढ़ें : भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ