उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : चीनी मिल के मुद्दे पर बसपा प्रत्याशी ने मनोज सिन्हा पर साधा निशाना - afzal ansari

आम चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपनी जनसभाओं में चीनी मिलों को शुरू कराने का वादा किया था, लेकिन उनके तमाम दावे अब तक धरातल पर नजर नहीं आए. इसी को लेकर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा है कि विकास पुरुष को चीनी मिल शुरू करानी चाहिए थी ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.

अफजाल अंसारी, बसपा प्रत्याशी

By

Published : Apr 29, 2019, 7:20 PM IST

गाजीपुर : लोकसभा चुनाव केअंतिम चरण 19 मई को गाजीपुर में मतदान होना है. गर्मी के साथ-साथ नेताओं की बयानबाजी का भी पारा चढ़ने लगा है. बीजेपी और सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी किसानों का हितैषी बनने का दावा कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप के तीर खूब चल रहे हैं. जिले में नंदगंज की चीनी मिल और बड़ौरा कताई मिल पर सालों से ताला जड़ा है. इस मुद्दे पर विपक्षी भाजपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

बसपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी ने चीनी मिल पर एक-दूसरे पर किया पलटवार.

विपक्ष और सरकार में छिड़ी जंग

  • दरअसल, योगी सरकार ने चीनी मिलों को दोबारा से शुरू करने का दावा किया था. गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का आश्वासन दिया. वहीं, अब तक गाजीपुर की चीनी मिल शुरू नहीं हो सकी है.
  • आम चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपनी जनसभाओं में दावा किया था कि वह नंदगंज की चीनी मिल को शुरू करायेगें और उससे बड़ा उद्योग गाजीपुर में लगाएंगे. लेकिन तमाम दावे हकीकत के धरातल पर नजर नहीं आ रहीं हैं.
  • सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अफजाल अंसारी गन्ना किसानों के मुद्दों पर बीजेपी को घेर रहे हैं. उनका कहना है कि विकास पुरुष को चीनी मिल शुरू करानी चाहिए थी ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.
  • वहीं, भाजपा प्रत्याशी और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आचार संहिता का हवाला देते हुए कहा कि मैं कोई एलान अभी नहीं कर सकता. उन्होंने कहा गाजीपुर में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निजी निवेश आए, इसके लिए बीजेपी सरकार योजनाबद्ध ढंग से काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details