गाजीपुर: देश में सब्जियों की खेती में किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सोमवार को आई खबर ने सबको हैरान कर दिया है. यहां बैंगन की खेती में उचित दाम नहीं मिलने से नाराज एक किसान ने 3 बीघा फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया. यह मामला किसानों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
बैंगन की फसल पर ट्रैक्टर चलाता किसान. मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के बक्कसपुरा गांव के युवा किसान सुनील यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार उसने 3 बीघा बैंगन की खेती की थी. इसके लिए वह मजदूरों और अपने परिजनों के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत किया था. उसे उम्मीद थी कि इस बार बैगन की खेती हमेशा से बेहतर होगी. लेकिन उसे बाजार में बैंगन के उचित दाम नहीं मिले. इस वजह से वह निराश हो गया. अब वह दूसरी फसल को तैयार करने के लिए 3 बीघे बैंगन की फसल पर ट्रैक्टर चला कर नष्ट कर दिया है.
बैंगन का दाम सुनकर किसान ने फसल को नष्ट किया. फसल पर ट्रैक्टर चलाने के बाद पीड़ित किसान ने बताया कि उसने बैंगन की एक बीघे की खेती में उसकी लागत 50 हजार रुपये आई थी. इस तरह से उसने लगभग 3 बीघे की खेती की थी. इस बार बैंगन के लिए अनुकूल मौसम नहीं मिलने के कारण बैंगन के पेड़ में फल नहीं आया था. जब मौसम अनुकूल हुआ तो बैंगन के पेड़ में फल आया, लेकिन फल आने के बाद दुकानदार उसके बैंगन को खरीदने को तैयार नहीं थे. वह 25 से 30 बोरी बैंगन लेकर मंडी गया था. उसकी एक बोरी में 50 से 60 किलो बैंगन था. यहां मंडी में तकरीबन 1 रूपये किलो के हिसाब बैंगन बिक रहा था. इस वजह से उसे अपनी लागत भी नहीं मिल रही थी. ऐसे में मजबूरन उसे अपनी बैंगन की फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा है. अब वह समय से अगली फसल की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें-यमुना को गंदगी से बचाएंगे 15 बाउंसर, मवेशियों को नदी में जाने से रोक रहे, लोगों को कर रहे जागरूक
यह भी पढ़ें-दीपावली के दिन मंडियां बंद होने से फुटकर दुकानदारों ने काटी चांदी, सब्जियों के रेट रहे आसमानी