गाजीपुर में दुल्हन लेकर जा रही कार नहर में पलटी - Ghazipur News
गाजीपुर में दुल्हन की विदाई कराकर दिलदारनगर जा रहे दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी. घने कोहरे के कारण बड़ेसर नहर पुलिया के पास यह हादसा हुआ.
गाजीपुर: जिले में जमानियां स्टेशन के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. बीती रात पुलिस चौकी के पास स्थित एक मैरेज हाल में आयोजित शादी से दुल्हन की विदाई कराकर दिलदारनगर जा रहे दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी. घने कोहरे के कारण बड़ेसर नहर पुलिया के पास यह हादसा हुआ. कार नहर की सीढ़ियों पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य कोई कार सवार हताहत नहीं हुआ. सभी बाल बाल बच गए. आनन-फानन में परिजनों ने दूसरे वाहन का इंतज़ाम कर दूल्हा-दुल्हन को दिलदारनगर भेजा. इस दौरान मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीणों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया. ड्राइवर ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुआ जब चारों तरफ घना कोहरा था. कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर नहर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा घुसी. फिलहाल कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.