गाजीपुर :छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के प्रतापपुर इलाके के टोला गांव में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. घटना में गाजीपुर के शेरपुर खुर्द गांव निवासी अखिलेश राय शहीद हो गए. शुक्रवार को बीएसएफ के रायपुर मुख्यालय पर बटालियन के अधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. रायपुर से जवान का पार्थिव शरीर हवाई जहाज से शुक्रवार की देर रात लखनऊ पहुंचा. इसके बाद गाजीपुर पुलिस लाइन से पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव शेरपुर खुर्द के लिए रवाना कर दिया गया. आज अंतिम संस्कार होना है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में थी तैनाती :अखिलेश राय वर्ष 2002 में बीएसएफ के 47वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. वर्तमान में उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के रायपुर में थी. स्थानीय पुलिस के साथ वह गश्त पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया. इसमें अखिलेश राय शहीद हो गए. शुक्रवार को जवान का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा. पुलिस लाइन से सम्मान के साथ पैतृक गांव शेरपुर खुर्द रवाना किया गया.शव गांव में पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. जवान की बेटियां, पत्नी और मां दहाड़े मारकर रोने लगीं. परिवार का रोना देखकर गांव के लोगों की भी आंखें भर आईं. आज शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी.