गाजीपुरः बीजेपी जिला कार्यालय में CAA और NRC विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया शामिल हुए. केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को CAA और NRC को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया था. मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि सच्चाई यह है कि देश में रहने वाले 130 करोड़ में से किसी एक व्यक्ति की नागरिकता को खतरा नहीं है.
NRC विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं को CAA और NRC के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए थे. शुक्रवार को जिले के बीजेपी जिला कार्यालय में CAA और NRC को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में शामिल हुए बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व का विचार था कि नागरिकता संशोधन विधेयक से महत्वपूर्ण विषय सत्य और तथ्य कार्यकर्ताओं की जानकारी में आना चाहिए ताकि यह विषय आम जनता तक पहुंच सके.