गाजीपुर: आचार संहिता लागू होने के बाद से सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी घेराबंदी में लग गई हैं. एक तरफ टिकट पाने की होड़ मची है. दूसरी तरफ कार्यकर्ता सम्मेलनों की झड़ी लगी है. गाजीपुर के लंका मैदान में मंगलवार को बसपा-सपा गठबंधन के संयुक्त बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने चुनाव आयोग से गुजारिश की कि वह बीजेपी का नाम लेकर सेना पर राजनीति न करने की हिदायत दें.
चुनाव आयोग बीजेपी का नाम लेकर सेना पर राजनीति न करने की हिदायत दे : नीरज शेखर - यूपी न्यूज
मंगलवार को गाजीपुर के लंका मैदान में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने संयुक्त बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि चुनाव आयोग बीजेपी का नाम लेकर उन्हें सेना के नाम पर राजनीति न करने की हिदायत दे.
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की ओर से ऐसा करने पर चुनाव आयोग ने टिप्पणी की है. चुनाव आयोग से आग्रह है कि उस पार्टी का नाम लेकर उन्हें ऐसा कहना चाहिए था. साथ ही उनको हिदायत देनी चाहिए थी कि वह जवानों की कुर्बानी पर राजनीति न करें.
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने कहा है कि सभी दल शहीदों के परिवार, सेना और सरकार के साथ खड़े हैं. जहां देश की बात आएगी सब को एक साथ खड़ा होना चाहिए. शहीदों की शहादत और शौर्य पर केवल बीजेपी ही क्रेडिट ले सकती है कोई अन्य पार्टी नहीं. किसी पार्टी ने अपने चुनावी पोस्टर में सेना का सहारा नहीं लिया. वहीं बीजेपी सेना के जवानों पर राजनीति करना चाहती है.