उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Public meeting in Ghazipur : मंच से गरजे सीएम योगी, बोले- गाजीपुर में चला सबसे अधिक बुलडोजर - गाजीपुर में सीएम योगी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने दूसरे कार्यकाल में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने के बाद संतों, ऋषियों और सैनिकों की पवित्र भूमि गाजीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा (Public meeting in Ghazipur) की. इस दौरान उनके साथ मंच पर सीएम योगी भी मौजूद रहे. सीएम योगी बोलें गाजीपुर में सबसे अधिक चला बुलडोजर

etv bharat
सीएम योगी

By

Published : Jan 21, 2023, 7:23 AM IST

श्रीराम हमारी विरासत हैं.

गाजीपुरःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर के आईटीआई ग्राउंड में जनसभा की. इस जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एवं समस्त नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं पर प्रदेश भर में बुलडोजर चला है, जिसमें सबसे अधिक गाजीपुर में बुलडोजर गरजा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि गाजीपुर की पहचान महराज गाधि से रही है. रामचरितमानस में संत तुलसीदास राक्षसों के आतंक से मुक्ति करने के माध्यम पर कहते हैं कि 'गाधितन्य मन चिंता व्यापी, हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी'. ये माफिया, ये अपराधी बिना प्रभु की कृपा से नहीं मरेंगे ये बात अगर किसी ऋषि के मन में सबसे पहले आयी थी, तो वे थे इसी धरा से जुडे़ विश्वामित्र जी. सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब देश के स्वास्थय मंत्री थे, तब गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिला था, उस मेडिकल कॉलेज का नामकरण भी हमने महार्षि विश्वामित्र के नाम पर ही रखा था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम विरासत हैं. पांच सौ साल के लंबे संघर्ष का सार्थक स्वरूप आज हम सबसे सामने देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा भगवान राम के मंदिर का कार्य अंतिम चरण की ओर बढ़ता दिख रहा है. ये विरासत के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाता है.

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में तमाम सरकार के चलने वाली योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है और गाजीपुर को विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि माफियाओं पर प्रदेश भर में बुलडोजर चला है, जिसमें सबसे अधिक गाजीपुर में बुलडोजर गरजा है. प्रदेश में माफियाओं का कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी प्रदेश में इस तरह का काम करेगा उस पर बुलडोजर चलता रहेगा.

पढ़ेंः JP Nadda गाजीपुर में बोले, आज विकास का मतलब हीरा है, जिसने भारत को बनाया पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details