गाजीपुरःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को गाजीपुर के आईटीआई ग्राउंड में जनसभा की. इस जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एवं समस्त नेताओं सहित कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं पर प्रदेश भर में बुलडोजर चला है, जिसमें सबसे अधिक गाजीपुर में बुलडोजर गरजा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कि गाजीपुर की पहचान महराज गाधि से रही है. रामचरितमानस में संत तुलसीदास राक्षसों के आतंक से मुक्ति करने के माध्यम पर कहते हैं कि 'गाधितन्य मन चिंता व्यापी, हरि बिनु मरहिं न निसिचर पापी'. ये माफिया, ये अपराधी बिना प्रभु की कृपा से नहीं मरेंगे ये बात अगर किसी ऋषि के मन में सबसे पहले आयी थी, तो वे थे इसी धरा से जुडे़ विश्वामित्र जी. सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब देश के स्वास्थय मंत्री थे, तब गाजीपुर को मेडिकल कॉलेज का उपहार मिला था, उस मेडिकल कॉलेज का नामकरण भी हमने महार्षि विश्वामित्र के नाम पर ही रखा था.