गाजीपुरः दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी का आगमन आज सैदपुर विधानसभा में हुआ. उन्होंने बीजेपी निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी के लिए लिए रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित किया.
संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और निषाद पार्टी का गठबंधन है. यहां प्रदेश में 326 सीट सैदपुर की होगी. उन्होंने कहा कि हमने कहा था मंदिर बनेगा, जो बन रहा है. 10 मार्च के बाद योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर इतिहास रचने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2017 से भी ज्यादा लहर है. इसलिए हम कर रहे हैं कि हमने कहा था कि मंदिर बनेगा. हम यह थोड़े ही कहे थे कि चावल और अनाज बटेगा, कोरोना संकट में फ्री वैक्सीन लगेगा. लेकिन ये सब दिया गया. ये तभी संभव हो पाया क्यों कि इस सरकार में गुंडे और माफियाओं की लूट खत्म हो गई. अब 2022 के बाद लोगों को फ्री स्कूटी और बिजली देंगे. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का लाभ भी देंगे.