गाजीपुर: भाजपा के आजमगढ़ से सांसद और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे. यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद ने कहा कि यूपी में बाबा का बुलडोजर चांप रहा है और माफिया हांफ रहा है. इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि आजमगढ़ में कभी कमल नहीं खिला था. लेकिन, जब से कमल खिला है तब से लक्ष्मी मां का कृपा बरसने लगी. आजमगढ़ में तमाम विकास कार्य होने लगे हैं. इस दौरान उन्होंने उन योजनाओं के बारे में भी बताया जिन पर काम हुआ है.
सांसद निरहुआ ने कहा कि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदेश में भी. जब हर प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का होगा तो वह ज्यादा से ज्यादा काम लेकर आएगा और ज्यादा काम कर पाएगा. वहीं मीडिया ने अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता रद होने के सवाल पर कहा कि बहुत अच्छी बात है. अगर माफिया गुंडई करते हैं, कानून तोड़ते हैं तो कानून उनको सजा देगा ही, चाहे वह कोई भी हो. जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है.