उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक को नहीं है कोरोना एडवाइजरी की परवाह, सम्मान समारोह का किया आयोजन - भाजपा विधायक का सम्मान समारोह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भाजपा विधायक के सम्मान समारोह पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. भाजपा विधायक को कोरोना एडवाइजरी की कोई परवाह नहीं दिख रही है. वह लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम कर रही हैं.

गाजीपुर में भाजपा विधायक
भाजपा विधायक के सम्मान समारोह

By

Published : Mar 18, 2020, 2:48 PM IST

गाजीपुर: जिले की सदर सीट से बीजेपी विधायक संगीता बलवंत का लंका मैदान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वह फरवरी माह में आदर्श युवा विधायक चुनी गई थी. उनके जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था. एक तरफ कोरोना वायरस के कारण लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से रोका जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ विधायक हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा करके खुद का सम्मान करवाने में मशगूल रहीं.

गाजीपुर में भाजपा विधायक का सम्मान समारोह.
सैकड़ों की संख्या के बीच सदर विधायक संगीता बलवंत को सम्मानित करने का कार्य किया गया. जनपद में प्रथम आगमन पर कोरोना की एडवाइजरी को दरकिनार करते हुए उनका सम्मान कार्यक्रम रखा गया था. इसमें विधायक के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सहित भारतीय जनता पार्टी से जुड़े तमाम जिम्मेदार नेता भी शामिल हुए.

इस दौरान जब विधायक से कोरोना वायरस से बचाव और जारी एडवाइजरी के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने साफ लहजे में कहा कि कार्यक्रम उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके सम्मान में रखा गया है. हम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-कोरोना का असर : प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित, दो अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details