गाजीपुरःगैंगेस्टर मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी की एमएपी एमएलए कोर्ट में गवाही पूरी हो गई. सांसद अफजाल अंसारी गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. उनकी तरफ से दो गवाहों की गवाही कोर्ट में दर्ज हुई. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले में 27 फरवरी को बहस होगी. वहीं, बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ कोर्ट ने बहस के लिए 6 मार्च की तारीख नियत की है. दोनों पर बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय सहित 7 लोगों की हत्या के मामले में गैंगेस्टर का केस लंबित है.
एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी दोनों लोगों की पत्रावली पिछले 21 तारीख को अपनी सफाई पेश करने के लिए फाइल नियत की थी. 21 तारीख को मुख्तार अंसारी की फाइल गवाही के लिए देना था. वह गवाही पूर्ण हो चुकी है. मामले में 27 फरवरी को बहस के लिए तारीख नियत की गई है. वहीं, गुरुवार को अफजाल अंसारी कोर्ट में पेश हुए. क्योंकि 21 तारीख को अफजाल अंसारी की ओर से सारे गवाह पेश नहीं हुए थे. उनको सफाई देने के लिए गुरुवार का समय दिया गया था. इसके बाद उनकी तरफ से 2 गवाह पेश हुए और गवाही दी. गवाही पूरी होने के बाद अफजाल अंसारी की फाइल भी 6 मार्च को बहस के लिए लगाई गई है.