गाजीपुर:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में अब जिले के जनप्रतिनिधि भी आ गए हैं. बीएचयू से आई रिपोर्ट के मुताबिक जमानियां की विधायक सुनीता सिंह व उनके पति परीक्षित सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं.
गाजीपुर: बीजेपी विधायक समेत 36 नए मिले कोरोना संक्रमित - गाजीपुर कोरोना पॉजिटिव
यूपी के गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की चपेट में अब जिले के जनप्रतिनिधि भी आ गए हैं. बीएचयू से आई रिपोर्ट के मुताबिक जमानियां की विधायक सुनीता सिंह व उनके पति परीक्षित सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं.
बीएचयू से आयी रिपोर्ट के अनुसार विधायक और विधायक पति समेत कुल 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से समर्थकों में भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विधायक समर्थकों को भी चिन्हित कर टेस्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है.
बता दें कि अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1214 हो गई है. 591 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. गाजीपुर में 36 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 630 हो गई है. वहीं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विधायक ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.