उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेताओं ने थानाध्यक्ष के खिलाफ दिया धरना - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के जौनपुर में बुधवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने कोतवाल पर दुर्व्यवहार और गाली गलौज का आरोप लगाया.

बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन
बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2020, 11:53 PM IST

गाजीपुर: बुधवार को कासिमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह की कार्यशैली को लेकर भाजपा नेताओं का गुस्सा फूट फड़ा. प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सैकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए. उन्होंने कासिमाबाद थानाध्यक्ष पर वर्दी का रोब दिखाकर अपने का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.

भाजपा नेताओं ने एक मामले में कोतवाल के दलाल द्वारा पैसा लेने का आरोप लगाया.भापजा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता और शिवप्रताप सिंह ने इस मामले में कोतवाल से बात की. उन्होंने कहा कि दलाल से पैसा वापस कराए या फिर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि इस दौरान कोतवाल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की.

पुलिस अधीक्षक को मामला बताने के बावजूद कासिमाबाद कोतवाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मजबूरन भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की खुली धज्जियां उड़ाई गई. धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर मास्क तक नहीं लगाये थे. बता दें कि अभी जिले में धारा 144 लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details