गाजीपुर: जिले मेंअंतिम चरण यानी 19 मई को मतदान होना है. चुनावी लाभ लेने के लिए सभी राजनीतिक दल राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों को भी उठा रहे हैं. किसानों के मुद्दे पर भी जमकर राजनीति की जा रही है. सत्ताधारी बीजेपी लगातार किसानों का हितैषी होने का दावा कर रही है. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में किसानों के लिए सबसे ज्यादा काम किया गया है.
ईटीवी भारत से बोले राजा वर्मा- भाजपा सरकार ने किसानों के लिए किया सबसे ज्यादा काम - loksabha chunav
किसानों का मुद्दा चुनावों में सबसे अहम मुद्दों में शामिल होता है. इसकी अहमियत को देखते हुए सभी राजनीतिक दल किसानों को अपने पाले में करने के लिए जमकर राजनीति करते हैं. इसके लिए अपने आप को किसान हितैषी दिखाने की जंग भी चलती है. केंद्र और राज्य में सत्तारुढ़ बीजेपी भी इस मुद्दे पर खुद को सबसे आगे मानती है. ईटीवी भारत ने भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा से इस मुद्दे पर खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों ने 8 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था जबकि भाजपा सरकार ने लगभग 53 लाख टन गेहूं की खरीद की है. आगे उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में दफ्तर में बैठकर ऋण मोचन की लिस्ट बनाई जाती थी. वहीं बीजेपी सरकार में किसानों को बुलाकर उनके सामने सूची तैयार की गई है.
नहरों में पानी पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. इसके चलते किसानों को सिंचाई में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार से सुधार की उम्मीद की जा रही है तो यह हमारे लिए शुभ संकेत है. इससे साफ जाहिर होता है कि जनता भाजपा पर भरोसा करती है.
स्लॉटर हाउस बंद होने से छुट्टा पशु लगातार किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. इस मुद्दे पर राजा वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए कान्हा उपवन सहित कई योजनाएं चलाई है. साथ ही उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि हम किसी भी कीमत पर गौ माता को कटने नहीं देंगे.