गाजीपुर: भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और विधानसभा सकलडीहा के प्रभारी, पंचायत चुनाव के संयोजक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रभुनाथ चौहान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के नाम लिखा है. इस संबंध में उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने यह साफ़ कहा है कि पार्टी के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि उन्हें राज्यसभा सदस्य या विधान परिषद सदस्य बनाया जाएगा, लेकिन इधर जब विधान परिषद सदस्य के नामों की घोषणा हुई तो उस लिस्ट में उनका नाम नहीं होने पर वह स्वयं और उनके समर्थक काफी निराश हैं, जिसको लेकर उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा किया है.
MLC प्रत्याशी लिस्ट मे नाम नहीं होने से भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा - प्रभुनाथ चौहान ने दिया इस्तीफा
यूपी के गाजीपुर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ चौहान ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने एमएलसी चुनाव में खुद को उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई है.
चुनाव के बिगुल बजते ही भाजपा नेताओं के बगावती सुर
प्रदेश में इन दिनों विधान परिषद चुनाव का बिगुल बजा हुआ है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर उनका नामांकन कराने में जुटी हुई हैं. ऐसे में जनपद गाजीपुर से भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का विधान परिषद के प्रत्याशी लिस्ट में नाम है, जिससे दुखी होकर उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है. इस्तीफा देने के बाद भी कहा कि वह मरते दम तक भाजपा के सदस्य रहेंगे. हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह भाजपा के जन्म काल से पार्टी के सदस्य हैं.