गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को जमानिया विधानसभा में बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना ओमप्रकाश राजभर की आदत है.
सांड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि या तो उन्हें कसाई के हाथों दे दिया जाए या उन्हें गांव स्तर पर बने गौशाला में रखा जाए. अब ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से गौशाला का निर्माण किया जाएगा और उसका संचालन राज्य सरकार करेगी. अब कोई छुट्टा सांड की समस्या नहीं रह जाएगी. इस दौरान एक दिन पूर्व अखिलेश यादव द्वारा किए हुए ट्वीट में आजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश यादव या उनके पिताजी या समाजवादी पार्टी का आजादी में कोई योगदान था? ये तो उस वक्त पैदा भी नहीं हुए होंगे.