उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी', इस बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी: लक्ष्मीकांत वाजपेयी - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को जमानिया विधानसभा में बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक दिन पूर्व अखिलेश यादव द्वारा के किए गए ट्वीट में आजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश यादव या उनके पिताजी या समाजवादी पार्टी का आजादी में कोई योगदान था? ये तो उस वक्त पैदा भी नहीं हुए होंगे.

etv bharat
लक्ष्मीकांत वाजपेयी

By

Published : Feb 27, 2022, 8:12 PM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को जमानिया विधानसभा में बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना ओमप्रकाश राजभर की आदत है.

सांड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि या तो उन्हें कसाई के हाथों दे दिया जाए या उन्हें गांव स्तर पर बने गौशाला में रखा जाए. अब ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से गौशाला का निर्माण किया जाएगा और उसका संचालन राज्य सरकार करेगी. अब कोई छुट्टा सांड की समस्या नहीं रह जाएगी. इस दौरान एक दिन पूर्व अखिलेश यादव द्वारा किए हुए ट्वीट में आजादी में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. इस पर उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश यादव या उनके पिताजी या समाजवादी पार्टी का आजादी में कोई योगदान था? ये तो उस वक्त पैदा भी नहीं हुए होंगे.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी

इसे भी पढे़ंःलक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एसपी पर कसे तंज, कहाः सपा के 50 फीसदी प्रत्याशी अपराधी

इस दौरान 1 दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा मौन चुनाव प्रचार पर उठाए गए सवाल पर कहा कि मनोज सिन्हा गाजीपुर के रहने वाले हैं और सांसद भी रहे हैं. सरकार में मंत्री भी रहे हैं. वे चुनाव का समय और उनके घर की कोई आवश्यकता एक साथ बैठ रहा है तो क्या हुआ घर भी आना छोड़ देंगे? दूसरी बात कि राज्यपाल या उप राज्यपाल जिन को वोट देने का हक है और यदि उनका वहां पर वोट है, तो क्या वे अपना वोट भी देने नहीं आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details