गाजीपुरःयोगी सरकार द्वारा माफियाओं और अवैध तरीके से धन अर्जित करने वालों पर लगातार शिंकजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को गाजीपुर में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर दिया.
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया की 14(1) के तहत कुल चार भूखंडों की कुर्की की जा रही है. इसकी कीमत 14.20 करोड़ बताई जा रही है. इसके पूर्व भी गणेश दत्त मिश्रा की तीन मंजिला इमारत को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा चुका है.